गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

पल




पल में प्रेम
पल में द्वेष
पल में खुशी
पल में दुखी
पल में स्तुति
पल में निंदा
पल में सरस
पल में नीरस
पल में बंधन
पल में मोक्ष
पल में अनुराग
पल में विराग
पल में आकर्षण
पल में विकर्षण
पल में आशा
पल में निराशा

पलों में सिमटी हुई जीवन के बीच संतुलन ही जिंदगी को सुंदर बनाती हैं.... !!!
                   -©Sachin kumar 🖋


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उन्मुक्त उसका प्रेम

 मुक होकर भी उन्मुक्त उसका प्रेम है अपलक निहारते ही  खुशियों की तरंग स्पंदित कर जाती है,  निस्वार्थपुर्ण उसका सारा जीवन इस धरा पर तू ही  तो ...