सोमवार, 11 मई 2020

आरंभ तुम और अंत तुम


कैलाशपति तुम ही हो
 केदारनाथ तुम
 उमापति तुम ही हो
 भोलेनाथ तुम
 नीलकंठ तुम ही हो
 महादेव तुम
 भूतनाथ तुम ही हो
 मृत्युंजय तुम
 विश्वनाथ तुम ही हो
 वैद्यनाथ तुम
 महाकाल तुम ही हो
 सोमनाथ तुम
 रूद्र तुम ही हो
 नटराज तुम
 आरंभ तुम ही हो
 और अंत तुम

🙏🌷 ओम नमः शिवाय🌷🙏

           -© Sachin Kumar 🖋

Picture credit  : Pinterest


    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उन्मुक्त उसका प्रेम

 मुक होकर भी उन्मुक्त उसका प्रेम है अपलक निहारते ही  खुशियों की तरंग स्पंदित कर जाती है,  निस्वार्थपुर्ण उसका सारा जीवन इस धरा पर तू ही  तो ...